राजौरी के एसपी युगल मन्हास ने कहा कि हर त्योहार में आम जनता को सुविधा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में हमने पाबंदियां कम की हैं, जिससे लोग उत्सव मना सकें. ताजा हालात पर मन्हास ने कहा कि आज कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू के इदगाहों में लगभग पांच हजार लोगों ने नमाज अदा की. उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में भी शांतिपूर्ण नमाज अदा किए जाने की खबरें मिली हैं.
कंसल ने बताया कि बारामूला, अनंतनाग, शोपियां, अवंतिपोरा, रामबन और श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में भी शांति व्याप्त होने की रिपोर्ट्स हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कुर्बानी के लिए लगभग 2.5 लाख जानवरों का इंतजाम किया था. आठ जगहों पर मंडियां लगाई गई थीं.
बकौल कंसल दो-तीन दिनों के भीतर लगभग 500 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेजरी और बैंकों को खुला रखा गया था. इस दौरान कर्मचारियों को वेतन व अन्य खर्च दिए गए.