ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका - लड़की का इलाज

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां तीन आरोपियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया. घटना के बाद से तीनों फरार हैं. वही लड़की का इलाज चल रहा है.

शैलेंद्र सिंह,
आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:40 AM IST

भोपाल : उत्तरप्रदेश के हाथरस की निर्भया की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब मध्य प्रदेश के खरगोन से ऐसी एक घटना सामने आयी है. जहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. तीन आरोपियों ने नाबालिग के भाई पर हमला कर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

एसपी शैलेंद्र सिंह का बयान

लड़की को सड़क पर फेंककर हुए फरार

खरगोन जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ गांव में दिलीप जायसवाल के खेत की रखवाली कर रही 16 वर्षीय किशोरी और उसके भाई की झोपड़ी पर आधी रात के वक्त कुछ बदमाश पानी पीने के बहाने पहुंचे. पानी पीकर जाने के 10 मिनट बाद तीनों फिर लौटे और किशोरी उसके भाई के साथ मारपीट कर नाबालिग को उठाकर ले गए. जहां तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया और लड़की को सड़क पर फेंककर चले गए.

किशोरी का भाई किसी तरह गांव तक पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गए. पीड़िता के भाई ने बताया कि तीन युवक आए और पानी मांगा. उसके बाद शराब मांगी तो मैंने मना किया. पहले तो तीनों सड़क तक गए और वापस आकर डंडे से मुझे पीटा और बहन को उठा ले गए.

वही मौके पर पहुंचे एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को तीन युवक पानी पीने के बहाने पीड़िता के पास गए. वही उनकी नियत खराब हुई ओर उन्होंने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपी फरार हैं जिन्हें जल्द ढूंढ कर गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश है.

भोपाल : उत्तरप्रदेश के हाथरस की निर्भया की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब मध्य प्रदेश के खरगोन से ऐसी एक घटना सामने आयी है. जहां एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. तीन आरोपियों ने नाबालिग के भाई पर हमला कर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

एसपी शैलेंद्र सिंह का बयान

लड़की को सड़क पर फेंककर हुए फरार

खरगोन जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ गांव में दिलीप जायसवाल के खेत की रखवाली कर रही 16 वर्षीय किशोरी और उसके भाई की झोपड़ी पर आधी रात के वक्त कुछ बदमाश पानी पीने के बहाने पहुंचे. पानी पीकर जाने के 10 मिनट बाद तीनों फिर लौटे और किशोरी उसके भाई के साथ मारपीट कर नाबालिग को उठाकर ले गए. जहां तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया और लड़की को सड़क पर फेंककर चले गए.

किशोरी का भाई किसी तरह गांव तक पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गए. पीड़िता के भाई ने बताया कि तीन युवक आए और पानी मांगा. उसके बाद शराब मांगी तो मैंने मना किया. पहले तो तीनों सड़क तक गए और वापस आकर डंडे से मुझे पीटा और बहन को उठा ले गए.

वही मौके पर पहुंचे एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को तीन युवक पानी पीने के बहाने पीड़िता के पास गए. वही उनकी नियत खराब हुई ओर उन्होंने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपी फरार हैं जिन्हें जल्द ढूंढ कर गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.