बेंगलुरु: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु में सोमवार को ओमीक्रोन (Omicron cases) के 287 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इस वृद्धि के साथ, राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 766 हो गई है. एक सप्ताह में उच्च जोखिम वाले देशों से करीब 24,836 यात्री पहुंचे. सबसे ज्यादा मामले उन लोगों में पाए गए हैं जो हाल ही में विदेश से आए थे.
पढ़ें: Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 34,047 नए संक्रमित मिले. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर 19.29 प्रतिशत तक पहुंच गई. कर्नाटक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,97,982 है.