ETV Bharat / bharat

Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी, एंटी करप्शन कोर्ट में करना था हाजिर - एंटी करप्शन कोर्ट बरेली

बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पेशी शुक्रवार को बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में थी. इसके पहले स्वास्थ्य जांच में उसे फिट नहीं पाया गया. इसके चलते जिला जेल पहुंची पुलिस को लौटना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 2:07 PM IST

Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी.

बरेली : बरेली की जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की शुक्रवार को बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी होनी थी. पेशी पर जाने से पहले मेडिकल के दौरान उसकी तबीयत ठीक न होने के चलते पेशी पर जाना कैंसिल हो गया है. अशरफ के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में सात मार्च को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी मुकदमे को लेकर उसकी आज पेशी होनी थी.

Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी.
Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी.


बरेली की जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ लगभग ढाई साल से बंद है. अशरफ पर आरोप है कि उसने जेल में रहते हुए प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी. इतना ही नहीं अशरफ और उसके गुर्गों सहित जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सात मार्च को बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि अशरफ गैरकानूनी तरीके से जेल में मुलाकात करता है और उसके खाने पीने का सामान भी गैरकानूनी तरीके से जेल के अंदर बंदी रक्षक और जेल कर्मचारियों की मदद से पहुंचाया जाता है. इतना ही नहीं मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि अशरफ अपने गुर्गों से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करता है और मुलाकात के दौरान पुलिस अधिकारियों अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की साजिश रचता है. इस सबके पीछे जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों को पैसे और उपहार देने का भी एफआईआर में जिक्र किया गया था. इसी मामले में अशरफ को शुक्रवार को बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश होना था.

बरेली के जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की शुक्रवार को बरेली की अदालत के एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी होनी थी. यह पेशी सात मार्च को दर्ज हुए मुकदमे के सिलसिले में होनी थी. जिसके लिए पुलिस टीम जिला जेल पहुंची, लेकिन मेडिकल चेकअप के दौरान बताया गया कि अशरफ का बीपी लो आया है. इसके चलते उसको पेशी पर पेश नहीं किया जा सका. इसके बाद जिला जेल से कोर्ट लेकर जाने वाली पुलिस टीम वापस लौट गई.

यह भी पढ़ें : Anil Antony: बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी बोले, टिकट नहीं, देश के लिए समर्पण जरूरी

Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी.

बरेली : बरेली की जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की शुक्रवार को बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी होनी थी. पेशी पर जाने से पहले मेडिकल के दौरान उसकी तबीयत ठीक न होने के चलते पेशी पर जाना कैंसिल हो गया है. अशरफ के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में सात मार्च को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी मुकदमे को लेकर उसकी आज पेशी होनी थी.

Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी.
Bareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी.


बरेली की जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ लगभग ढाई साल से बंद है. अशरफ पर आरोप है कि उसने जेल में रहते हुए प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी. इतना ही नहीं अशरफ और उसके गुर्गों सहित जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सात मार्च को बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि अशरफ गैरकानूनी तरीके से जेल में मुलाकात करता है और उसके खाने पीने का सामान भी गैरकानूनी तरीके से जेल के अंदर बंदी रक्षक और जेल कर्मचारियों की मदद से पहुंचाया जाता है. इतना ही नहीं मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि अशरफ अपने गुर्गों से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करता है और मुलाकात के दौरान पुलिस अधिकारियों अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की साजिश रचता है. इस सबके पीछे जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों को पैसे और उपहार देने का भी एफआईआर में जिक्र किया गया था. इसी मामले में अशरफ को शुक्रवार को बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश होना था.

बरेली के जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की शुक्रवार को बरेली की अदालत के एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी होनी थी. यह पेशी सात मार्च को दर्ज हुए मुकदमे के सिलसिले में होनी थी. जिसके लिए पुलिस टीम जिला जेल पहुंची, लेकिन मेडिकल चेकअप के दौरान बताया गया कि अशरफ का बीपी लो आया है. इसके चलते उसको पेशी पर पेश नहीं किया जा सका. इसके बाद जिला जेल से कोर्ट लेकर जाने वाली पुलिस टीम वापस लौट गई.

यह भी पढ़ें : Anil Antony: बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी बोले, टिकट नहीं, देश के लिए समर्पण जरूरी

Last Updated : Apr 7, 2023, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.