ETV Bharat / bharat

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हमास का समर्थन करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए - विंध्याचल धाम असम सीएम विजिट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma Vindhyachal Dham) ने शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इसके अलावा सीएम वाराणसी भी पहुंचे. वहां बाबा के दरबार में दर्शन-पूजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 7:37 PM IST

असम के सीएम ने विंध्याचल धाम में पूजा-अर्चना की.

मिर्जापुर : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया. सीएम ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने इजराइल और हमास युद्ध पर भी बातचीत की. हमास का समर्थन करने वालों पर नाराजगी जताई. कहा कि समर्थन करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सीएम ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में भी दर्शन-पूजन किया. इस दौरान गठबंधन और ओवैसी पर निशाना साधा.

भाजपा को वोट देना सही : मीडिया से बातचीत में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जो मौजूदा स्थिति चल रही है, उसके मुताबिक जनता का बीजेपी को वोट देना सही है. भारत को शक्तिशाली बनाना सही है. हमास के पक्ष में प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा आतंकवाद का शिकार रहा है. जो लोग हमास को सपोर्ट कर रहे हैं, वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है. उन्हें देश का फायदा देखना चाहिए.

सीएम ने धाम में पहुंचकर सबकी खुशहाली के लिए कामना की.
सीएम ने धाम में पहुंचकर सबकी खुशहाली के लिए कामना की.

आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व से उठनी चाहिए आवाज : सीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ विश्व भर से आवाज उठनी चाहिए. जो लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको जेल में डाल देना चाहिए. सड़क पर उतरना उनका अधिकार है और जेल में डालना हमारा अधिकार है. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सीएम ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं. सभी को बीजेपी को जिताना चाहिए. भारत को शक्ति देनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ रहेगी.

सबकी खुशहाली के लिए की कामना : सीएम के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचने पर उनका केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया. सीएम ने मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कई दिनों से आने का विचार बन रहा था. आज मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचे हैं. सबकी खुशहाली की कामना की है.

यह भी पढ़ें : मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क इलेक्ट्रिक बस और ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

मिर्जापुर में इस बार विंध्याचल में लगने वाला नवरात्रि मेला बनेगा श्रद्धालुओं के लिए खास

असम के सीएम ने विंध्याचल धाम में पूजा-अर्चना की.

मिर्जापुर : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया. सीएम ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने इजराइल और हमास युद्ध पर भी बातचीत की. हमास का समर्थन करने वालों पर नाराजगी जताई. कहा कि समर्थन करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सीएम ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में भी दर्शन-पूजन किया. इस दौरान गठबंधन और ओवैसी पर निशाना साधा.

भाजपा को वोट देना सही : मीडिया से बातचीत में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जो मौजूदा स्थिति चल रही है, उसके मुताबिक जनता का बीजेपी को वोट देना सही है. भारत को शक्तिशाली बनाना सही है. हमास के पक्ष में प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा आतंकवाद का शिकार रहा है. जो लोग हमास को सपोर्ट कर रहे हैं, वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है. उन्हें देश का फायदा देखना चाहिए.

सीएम ने धाम में पहुंचकर सबकी खुशहाली के लिए कामना की.
सीएम ने धाम में पहुंचकर सबकी खुशहाली के लिए कामना की.

आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व से उठनी चाहिए आवाज : सीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ विश्व भर से आवाज उठनी चाहिए. जो लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको जेल में डाल देना चाहिए. सड़क पर उतरना उनका अधिकार है और जेल में डालना हमारा अधिकार है. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सीएम ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं. सभी को बीजेपी को जिताना चाहिए. भारत को शक्ति देनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ रहेगी.

सबकी खुशहाली के लिए की कामना : सीएम के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचने पर उनका केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया. सीएम ने मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कई दिनों से आने का विचार बन रहा था. आज मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचे हैं. सबकी खुशहाली की कामना की है.

यह भी पढ़ें : मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क इलेक्ट्रिक बस और ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

मिर्जापुर में इस बार विंध्याचल में लगने वाला नवरात्रि मेला बनेगा श्रद्धालुओं के लिए खास

Last Updated : Oct 14, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.