नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई है. बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक कुल 18,68,033 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें-कहीं फिर दर्द न दे जाए कोरोना, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई बेचैनी
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 26,160 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इससे पहले शुक्रवार को शहर में 366 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी. वहीं संक्रमण की दर 3.95 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
(पीटीआई-भाषा)