ETV Bharat / bharat

स्पाइसजेट की 10 विशेष फ्लाइटों में 3,000 थाई नागरिकों को तेल अवीव से वापस लाया गया - तेल अवीव से वापस लाया गया

हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तेल अवीव से 3,000 से अधिक थाई नागरिकों को निकालने के लिए स्पाइसजेट ने दस विशेष उड़ानें संचालित कीं. 10 special SpiceJet flights, 3000 Thai nationals repatriated from Tel Aviv, SpiceJet 10 special flights.

SpiceJet flights
स्पाइसजेट
author img

By IANS

Published : Nov 16, 2023, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: इजरायल पर हमास का हमला, फिर जवाबी कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट ने हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तेल अवीव (Tel Aviv) से 3,000 से अधिक थाई नागरिकों को वापस लाने के लिए दस विशेष उड़ानें संचालित कीं (SpiceJet operated ten special flights).

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, एयरलाइन ने इन विशेष उड़ानों के लिए अपने एयरबस ए-340 विमान का इस्तेमाल किया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, '20 से 31 अक्टूबर के बीच संचालित विशेष उड़ानों में तेल अवीव से बैंकॉक और संयुक्त अरब अमीरात में तेल अवीव से फुजैराह तक के मार्ग शामिल थे. थाई नागरिकों की वापसी की सुविधा के अलावा स्पाइसजेट ने भारतीय नागरिकों को इज़रायल से भारत ले जाने वाली कई उड़ानें भी संचालित की.'

एयरलाइन ने भारत सरकार के नेतृत्व में विभिन्न प्रत्यावर्तन प्रयासों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है. इसके अलावा प्रवक्ता ने कहा, 'स्पाइसजेट ने परिवारों को एकजुट करने, महामारी के दौरान जरूरी आपूर्ति के परिवहन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सरकार के नेतृत्व में 'ऑपरेशन कावेरी' और 'ऑपरेशन गंगा' जैसे स्वदेश वापसी और निकासी कार्यों में हमेशा सक्रिय रूप से लगी रही है.'

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली: इजरायल पर हमास का हमला, फिर जवाबी कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट ने हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तेल अवीव (Tel Aviv) से 3,000 से अधिक थाई नागरिकों को वापस लाने के लिए दस विशेष उड़ानें संचालित कीं (SpiceJet operated ten special flights).

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, एयरलाइन ने इन विशेष उड़ानों के लिए अपने एयरबस ए-340 विमान का इस्तेमाल किया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, '20 से 31 अक्टूबर के बीच संचालित विशेष उड़ानों में तेल अवीव से बैंकॉक और संयुक्त अरब अमीरात में तेल अवीव से फुजैराह तक के मार्ग शामिल थे. थाई नागरिकों की वापसी की सुविधा के अलावा स्पाइसजेट ने भारतीय नागरिकों को इज़रायल से भारत ले जाने वाली कई उड़ानें भी संचालित की.'

एयरलाइन ने भारत सरकार के नेतृत्व में विभिन्न प्रत्यावर्तन प्रयासों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है. इसके अलावा प्रवक्ता ने कहा, 'स्पाइसजेट ने परिवारों को एकजुट करने, महामारी के दौरान जरूरी आपूर्ति के परिवहन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सरकार के नेतृत्व में 'ऑपरेशन कावेरी' और 'ऑपरेशन गंगा' जैसे स्वदेश वापसी और निकासी कार्यों में हमेशा सक्रिय रूप से लगी रही है.'

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.