युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, हालत गंभीर...जयपुर रेफर - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके सिंगनोर गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. सूचना पर नवलगढ़ व गुढ़ागौड़जी एएसआई मौके पर पहुंचकर बंधक युवक को छुड़वाया. परसरामपुरा निवासी नरेंद्र को घायल (Youth tied to tree and beaten in Jhunjhunu) हालत में गुढ़ागौड़जी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया. युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित के परिजन ने बताया कि गुरुवार दिन में उसका अपहरण किया गया था. गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी बंशीधर ने बताया कि मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल घायल युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है.