तीन सौ फीट ऊंचे सूर्य मंदिर के शिखर पर चढ़ा भक्त, फहराया पताका - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16562028-thumbnail-3x2-patakas.jpg)
झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर पर विजयदशमी के अवसर पर वर्षों पुरानी परंपरा निर्वहन करते हुए बुधवार सुबह नई ध्वज पताका स्थापित की गई. मंदिर के शिखर पर ध्वज पताका को फहराने के पहले विधि-विधान से पूजन किया गया. इसके बाद शहर के अर्जुन सोनी ने करीब 300 फीट ऊंचाई (Youth Climbed Temple atop to raise Dhwaj) पर बिना किसी अतिरिक्त सुरक्षा संसाधनों के चढ़कर धार्मिक ध्वज पताका को स्थापित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्य मंदिर के आसपास जमा रहे . इस दौरान नागरिकों ने ढोल की थाप और धार्मिक जयकारों से अर्जुन सोनी को प्रोत्साहित किया. माना जाता है कि झालरापाटन में स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर 11वीं शताब्दी में निर्मित हुआ था. यहां का सूर्य मंदिर कोर्णाक मंदिर की तर्ज पर बना है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में सूरज की पहली किरण आती है, जो भगवान के पैर को छूती है. यहां भगवान ने पैरों में जूते पहने हुए हैं. अर्जुन सोनी ने बताया कि यह कार्य किसी लाभ के लिए नहीं, बल्कि भगवान पद्मनाभ के आशीर्वाद के लिए करते हैं. जब तक जिंदा है तब तक प्रतिवर्ष ध्वज पताका फहराते रहेंगे.