युवा पीढ़ी बने संस्कारवान इसके तहत बालिका संस्कार शिविर आयोजित - rajput samaj aspur
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर के आसपुर में वर्तमान में हावी होती पाश्चात्य संस्कृति के दुष्परिणामों को रोकने और शौर्य से ओतप्रोत राजपूत संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए उदयपुर संभाग के क्षत्रिय समाज ने पहल की है. इसी कड़ी में डूंगरपुर में राजपूत समाज की ओर से चार दिवसीय बालिका संस्कार शिविर आयोजित किया गया. शहर के सिसोदिया फ़ार्म हाउस में आयोजित हुए शिविर में संभाग की 205 बालिकाओं ने भाग लिया. चार दिन तक चले इस शिविर में बालिकाओं को नियमित ध्वज वंदना, प्रार्थना, खेल, बौद्धिक चर्चा, सामूहिक हवन और लघु नाटिकाओं के माध्यम से संस्कार दिए गए. वहीं बालिकाओं को राजपूत समाज के अनुशासन, मर्यादा और शौर्य के बारे में बताया गया.