पसंदीदा फल को खाने के लिए हाथी ने की 30 सेकेंड तक मशक्कत, देखें वीडियो - elephant viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथियों के झुंड में चलने और पानी से खेलने-कूदने का वीडियो तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने विशालकाय हाथी का फल खाने की मशक्कत नहीं देखी होगी. हाथी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पेड़ पर लटके कटहलों को खाने के लिए अपनी कड़ी मशक्कत लगाता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी के वजन के हिसाब से कटहल काफी ऊंचाई पर है, लेकिन ये विशालकाय जीव उन कटहलों को खाने के लिए अपनी पूरी मशक्कत लगा डाली और अंत में उसे वे फल मिल गए. ये वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में हाथी अपना जुगाड़ लगाकर कटहल को खा ही लेता है.