टोंक के बाजारों में सजी 'मिट्टी से बनी मटकियां', इनसे बुझेगी कई घरों के लोगों की प्यास... देखें VIDEO - मटकी
🎬 Watch Now: Feature Video
मिट्टी के बर्तनों में खासकर मटकी गर्मी के दिनों में कई घरों में फ्रिज के एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती है. गरीबों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने वाली मिट्टी की मटकी इन दिनों टोंक में खूब बिक रही है. घरेलू उपयोग में काम आने वाले मिट्टी का ये बर्तन गर्मी के मौसम में काफी लाभदायक होता है. साथ ही इसी की बिक्री से इन्हें बनाने वाले कुंभकारों की सालभर रोजी रोटी चलती है.