Jodhpur RIFF 2022: अफ्रीकी धुनों के साथ लंगा गायकों ने जमाया रंग-ए-थार

By

Published : Oct 9, 2022, 5:09 PM IST

thumbnail
जोधपुर के मेहरानगढ़ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोह रिफ में शनिवार देर रात तक देश-विदेश के कलाकारों ने खूब रंग जमाया. देर रात को (Jodhpur RIFF 2022) अफ्रीकी गायकों ने लंगा गायकों के साथ रंग-ए-थार में जोरदार प्रस्तुति (African Artist in Jodhpur RIFF 2022) दी. मिडल ईस्ट और उत्तर अफ्रीका के संगीत की धुनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पहली बार भारत में किसी म्यूजिकल फेस्टिवल में भाग ले रहीं हिब्रू ने अरबी और फ्रेंच में प्रस्तुति दी. इसके बाद सलीम कोट पर मागा बो ने हिपहॉप की तान छेड़ी. उनके एफ्रो ब्राजील संगीत पर लोग थिरकने लगे. इससे पहले शनिवार शाम को राजस्थान कबीर यात्रा का हिस्सा रहे गायक हरप्रीत ने इंडी रूट्स सेगमेंट में कबीर बुल्ले शाह की रचनाएं और कविताएं सुनाई. इसके अलावा स्टोरी टेलर और मैजिशियन बावरी बसंती ने भी अपनी प्रस्तुति दी. बसंती ने कहानियों के साथ गीत भी सुनाए. रविवार रात को शरद पूर्णिमा के अवसर पर भी आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.