जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग, जमकर किया पथराव - Bharatpur Latest News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 31, 2022, 7:23 PM IST

भरतपुर जिले में कामां मेवात के जुरहरा थाना के गांव खेड़ली अलीमुद्दीन में महबूब और महमूद पक्षों के बीच जमीन को लेकर (Land Dispute in Kaman of Bharatpur) लाठी भाटा जंग हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लाठी भाटा जंग और पथराव में महिलाएं भी नजर आ रही हैं. पूरा मामला 24 अगस्त 2022 का है. जुरहरा थाने पर मामला दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता महबूब ने बताया कि मेरे पुत्र मुस्ताक ने अरस्तु से गांव में प्लॉट खरीदा था. इस प्लॉट को लेकर हमारा और दूसरे पक्ष का विवाद हो गया था. 24 अगस्त को दोपहर में सभी मुसलमान एक राय होकर प्लॉट पर आए तो लाठियों से हमला कर दिया. झगड़े के दौरान लोगों के चोटें आईं हैं. झगड़े में आरोपी पक्ष ने ना केवल लाठियां चलाई और पत्थर बरसाए, बल्कि फायरिंग भी की की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जुरहरा थाना प्रभारी जय प्रकाश परमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था और दोनों तरफ से शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत के बारे में पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल व्यक्तियों का मेडिकल मुआयना करा दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.