Barmer: अचानक ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में शुक्रवार रात नेशनल हाइवे 68 पर एक ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद (Trailer Caught Fire in Barmer) चालक ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई. आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते ट्रेलर पूरी तरह से इस आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार जिले की सीमा पर गांधव गांव के पास नेशनल हाइवे 68 पर ग्वार गम से भरे ट्रेलर में अचानक आग भीषण आग लग गई. ट्रेलर के पीछे चल रहे बाइक सवार ने ट्रेलर को रुकवा कर चालक को आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद चालक ने उतरकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही गुड़ामालानी की पुलिस मौके पर पहुंची.