कोटड़ा महोत्सव में दिखी भारत की लोक संस्कृति और परंपरा के रंग, देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
झीलों की नगरी उदयपुर में दस दिवसीय कोटड़ा महोत्सव का समापन हुआ. बुधवार को महोत्सव में मेवाड़ की लोक संस्कृति के साथ भारत के विभिन्न प्रांतों से लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल के नटुआ नृत्य, ओडिशा के सिंगारी नृत्य, गुजरात के राठवा नृत्य, महाराष्ट्र के सोंगी मुखौटे नृत्य तथा मध्यप्रदेश के गुटुम्ब बाजा नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान राजस्थान के पारंपरिक गैर नृत्य, घूमर नृत्य, स्वांग व भवई सहित आदिवासी व जनजाति क्षेत्रों के पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं. इस अवसर पर देशी-विदेशी पर्यटकों ने ठेठ देशी खाने जैसे मक्का और बाजरे की रोटी, राबड़ी, साग आदि का जायका लिया.