बनास नदी में युवक ने लगाई छलांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें VIDEO - ETV bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग पर पुरानी पुलिया से एक युवक ने बनास नदी के तेज बहाव में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नशे की हालत में युवक ने नदी के तेज बहाव में कूदने का वीडियो बनवाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. हालांकि युवक तेज बहाव के बीच तैर कर नदी से बाहर आ गया. इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर रघुनाथपुरा गांव के छोटू राम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने लोगों से बरसात के दिनों में नदी नालों से दूर रहने की भी अपील की है. भीलवाड़ा जिले में पिछले 2 दिनों से बरसात का दौर चल रहा है जिससे अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं.