राज्यवर्धन सिंह पहुंचे दलित मतदाता के घर...जमीन पर बैठ सिली जूतियां...खाया खाना, देखें VIDEO - राज्यवर्धन सिंह राठौड़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-3037017-thumbnail-3x2-joote.jpg)
जयपुर. लोकसभा चुनाव में नेताजी मतदाताओं को रिझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन अपने लोकसभा क्षेत्र के एक मोची के घर बैठकर जूते सीये और वहीं भोजन भी किया. दरअसल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को जयपुर ग्रामीण सीट पर जनसंपर्क पर थे. राठौड़ मंदिर में रुके और वहां पूजा अर्चना भी की. इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड पास ही बने एक मोची के मकान में भी गए. जहां राठौड़ ने वहां चाय पी और मोची के सिले गए जूतों को देख कर खुदछ भी जूते सिने लगे.