गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंचा - water reached in Rajsamand lake
🎬 Watch Now: Feature Video
राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. इससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली. वहीं गुरुवार दोपहर बाद गोमती नदी का पानी एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में पहुंचा. आपको बता दें कि राजसमंद झील एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील है. इसकी भराव क्षमता 32 फिट है. राजसमंद झील में वर्तमान में 6.40 फीट-पानी है.