Rajasthan Constable Exam 2022: जिला प्रमुख ने परीक्षार्थियों के लिए आवास में किए इंतजाम... - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर. पूरे प्रदेश में चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हजारों युवा शामिल हो रहे हैं. इस भीषण गर्मी में युवाओं के रहने-खाने (Rajasthan Constable Exam 2022) की व्यवस्था अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने अपने आवास में की है. आवास में 100 से अधिक युवा रुक सकते हैं. युवतियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था सरकारी आवास के अंदर की गई है. जबकि युवाओं के लिए बाहर टेंट और गद्दे परिसर में लगाए गए हैं. इसके अलावा कूलर की भी व्यवस्था की है. इस इंतजाम से युवा खासे खुश नजर आ रहे हैं. जिला प्रमुख ने कहा कि परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजनों को भी रुकने की अनुमति दी गई है. इसके लिए उन्होंने सभी इंतजाम किए हैं.