अलवर में रक्षाबंधन पर लड़े पतंगों के पेच, देखें VIDEO - अलवर में रक्षाबंधन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16079414-thumbnail-3x2-patang.jpg)
अलवर में रक्षाबंधन के मौके पर लोगों ने जमकर पतंग उड़ाई. रक्षाबंधन से 10 दिन पहले पतंग की बिक्री शुरू (People fly kites in Alwar) हो गई थी. बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचकर पतंग खरीदते नजर आए. रक्षाबंधन के मौके पर सुबह से ही घर की छतों पर युवा पतंग उड़ाते हुए दिखाई दिए. दिनभर अलवर में बादल छाए रहे. लोगों ने मौसम का आनंद लिया और जमकर पतंगबाजी की. शाम के समय घर की छतों पर लाउडस्पीकर व डीजे के गानों पर युवा डांस करते हुए व पतंग उड़ाते हुए भी दिखाई दिए. रात के समय लोगों ने लालटेन वाली पतंग का भी जमकर आनंद लिया.