बीच सड़क कहा- आई लव यू...और फिर दे दनादन, महिला ने उतारा अधेड़ का 'नशा' - अधेड़ को पकड़ कर धुनाई
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर शहर के कुडी भगतासनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला अपनी स्कूटी से जा रही थी. इस दौरान महिला के रास्ते में एक अधेड़ ने अपनी बाइक ला दी. जिस पर महिला ने कहा कि दिखता नहीं है तो अधेड़ ने आई लव यू बोल दिया. इसके बाद तो महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने अधेड़ को पकड़ कर धुनाई शुरू की. दो तमाचे में ही अधेड़ के मुंह से निकला कि तुम तो मेरी मां हो. महिला को अधेड़ की हरकत पर इतना गुस्सा आया कि वह रूकी नहीं और ताबड़तोड़ अधेड़ की पिटाई की. उसे घसीट-घसीटकर पीटा. वहीं, वीडियो बनाना शुरू किया तो शराब के नशे में धुत अधेड़ कहने लगा बना वीडियो. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. हालांकि, इस मामले में महिला पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है. बाद में लोगों के समझाने पर महिला ने उसे छोड़ दिया.
Last Updated : Oct 7, 2022, 7:53 PM IST