बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा परवान पर - लोहार्गल परिक्रमा नवलगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू के नवलगढ़ में स्थित बाबा मालकेतु की 24 कोसीय परिक्रमा में रोजाना हजारों हजार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. तीसरे दिन मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. हजारों लोगों ने मंगलवार को भी परिक्रमा शुरू की. परिक्रमा के तीसरे पड़ाव खाकीखेड़ा से ठाकुरजी की पालकी रवाना हुई. श्रद्धालु बाबा मालकेत के जयकारे लगाते, भजन कार्यक्रमों में नाचते-झूमते हुए आगे बढ़े. देलसर की घाटी में श्रद्धालुओं की चढ़ाई का नजारा देखते ही बन रहा था. इसके साथ ही परिक्रमा में अबतक करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालु लोहार्गल से परिक्रमा शुरू कर चिराना, लोहार्गल, किरोड़ी, कोट, शाकम्भरी, शोभावती पार करते हुए अब नीमड़ी की घाटी आगे का सफर तय कर रहे हैं.