श्रीनाथजी को लगाया सवा लाख आम का भोग, भक्तों की लगी कतारें - नाथद्वारा मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3587409-thumbnail-3x2-nath.jpg)
राजसमंद स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर श्रीनाथजी और निधि स्वरूप को केसर युक्त सुवासित जल से स्नान कराया गया. श्रीनाथ भगवान को सवा लाख आम का भोग लगाया गया. इस झांकी के दर्शनों का लाभ लेने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. राज भोग की झांकी के समय लंबी-लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान कई भक्तों को प्रसाद स्वरूप आम मिला.