Nag Nagin Dancing Video: एक दूसरे में खोए नाग नागिन करते दिखे अठखेलियां - Rajasthan hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
अक्सर बारिश से पहले सांप के अपने साथी के साथ अठखेलियां करते हुए देखने को मिल (Nag Nagin Dancing Video) जाता है. कुछ ऐसा ही दृश्य चित्तौड़गढ़ के सीता माता अभ्यारण से भी देखने को मिला. जिसमें करीब 7 से 8 फीट लंबे नाग नागिन जमकर डांस कर रहे हैं. लोगों ने पास जाकर देखा तो नाग-नागिन अपनी ही मस्ती में झूमते नजर आए. बारिश से पहले उमस के कारण सांप अपने बिल निकल आते हैं. इस दौरान वह अपने साथी की तलाश करते हैं और अठखेलियां करते हैं.