ग्रामीण खेल उद्घाटन से पहले 2 घंटे धूप में बैठे रहे खिलाड़ी, झेलनी पड़ी परेशानी
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़ में राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के जिला स्तरीय समारोह का उद्धघाटन गुरुवार (Rural Olympic Games inauguration in Jhalawar) को जिला खेल संकुल में हुआ. कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिली. जहां कार्यक्रम शुरू होने से 2 घंटे पूर्व ही खिलाड़ियों को भरी दोपहरी में खुले आसमान के नीचे बैठा दिया गया. इस दौरान वे परेशान होते रहे. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस पीसीसी सदस्य वीरेंद्र सिंह झाला और झालावाड़ के पूर्व सभापति मनीष शुक्ला ने इस संंबंध में नाराजगी जताई. वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे से बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे.