मरु महोत्सव 2020: 751 लोक कलाकारों ने एक साथ दी प्रस्तुति, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज - जैसलमेर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसलमेर में आयोजित हुए मरु महोत्सव 2020 के अंतिम दिन धोरों पर धमाल मचा, जहां 751 लोक कलाकारों ने एक साथ एक जगह प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. लोक कलाकरों ने 724 लोक वाद्यों के साथ लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी. ये प्रस्तुति इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई. इंडिया बुक के प्रतिनिधि ने जिला कलेक्टर को पत्र दिया.