'मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी' - संगीतमय रामकथा
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ में गुरु भक्त मंडल की ओर से नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के तहत कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें ख्याति प्राप्त कलाकार हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही शानिवार को उत्तम स्वामी के 43वें प्रकट उत्सव पर भव्य आयोजन किया जाएगा. गुरु भक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक ने बताया कि शहर की कृषि मंडी प्रांगण में नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन हो रहा है. इसमें महर्षि उत्तम स्वामी श्रद्धालुओं को रामकथा और उनसे जुड़े प्रसंगों पर धार्मिक प्रवचन देंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.