कोटाः इटावा में मातमी धुनों के बीच निकाले गए 40वें के ताजिए - Etawah came out tajiya
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा के इटावा नगर में शानिवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से हजरत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुनों के बीच चालीसवें के ताजिये निकाले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में इटावा थाने के पुलिस जवान भी तैनात रहे. वहीं लोगों की ओर से जगह - जगह छबीले लगाकर शर्बत पिलाकर इस्तकबाल किया. इससे पूर्व पुरानी मस्जिद से ताजिये शुरू हुए, जो पुराने बाजार होते हुए मुख्य बाजार पहुंचे.