ईडाणा माता का ऐसा अग्नि स्नान शायद ही आपने देखा हो - udaipur news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर जिले के बंबोरा गांव के समीप स्थित ईडाणा माताजी के विशाल प्राकृतिक प्रतिमा स्वयं अग्नि स्नान करती है और एक बार फिर माता रानी ने देर शाम स्वयं अग्नि स्नान किया. मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माता मंदिर में सोमवार देर रात माता ने अग्नि स्नान किया. माता रानी का अग्निस्नान लगभग डेढ़ घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग मंदिर पहुंचने लगे. बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार ईडाणा माता पर जब बाहर जाता हो जाता है तो वह स्वयं अग्नि स्नान करती है. देर शाम माता ने फिर से अग्नि स्नान कर भक्तों को अलौकिक दर्शन दिए.