धूमधाम से मनाया गया ठाकुरजी का 55वां विवाह महोत्सव मनाया... - ठाकुर जी का विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के रेनवाल कस्बे में सोमवार को भगवान गिरधारी जी का विवाह महोत्सव मनाया गया. श्री कृष्ण बिहारी बड़ा मंदिर में आयोजित विवाह महोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. ठाकुरजी की बारात में ध्वज पताके और बैंड बाजे की मधुर-धुनों के साथ रवाना हुई. श्रद्धालुओं के भक्तिमय होकर नाचते झूमते बारात शहर के मुख्य बाजार चौपड़ होती हुई वापस मंदिर पहुंची. बारात के स्वागत के लिये सड़क पर गलीचे बिछाए गए, जिन पर लगातार पुष्प वर्षा की गई. पूरी सड़क फूलों से पट गई. देर रात तक चले विवाह को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. विवाह के रंग में लोग ऐसे रंगे की पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया. माटोलिया परिवार द्वारा आयोजित विवाह महोत्सव बड़े मंदिर के महंत जुगल किशोर शरण महाराज के सानिध्य में मंदिर में शुरू हुआ. पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया. मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई. बारात के मंदिर पहुंचने के बाद पणिग्रहण उत्सव मनाया गया. श्री कृष्ण बिहारी बड़ा मंदिर में यह 55वां विवाह महोत्सव था.