घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने से मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, कॉजवे पर आवाजाही बंद - hanumangarh
🎬 Watch Now: Feature Video
हनुमानगढ़ की घग्गर नदी में बीते दो दिनों से लगातार पानी बढ़ रहा है. इस समय नदी में नौ हजार क्यूसेक पानी पहुंचा है. नदी पर बना कॉजवे डूब चुका है. इसके ऊपर से पानी बह रहा है. सबसे बड़ी समस्या पानी में आ रही केली की है, जिससे पानी का दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में कभी भी बाढ़ का खतरा बन सकता है. ऐसे में 5 हजार क्यूसेक पानी घग्गर बेड और 4 हजार क्यूसेक पानी घग्घर डायवर्सन में छोड़ा गया है. भद्रकाली मंदिर के पास बने कॉजवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है. वह पूरी तरह से डूब गया है. आस पास के लोग अपने स्तर पर केली निकाल रहे हैं.