फूलों की वर्षा के साथ 'पंचकल्याणम महोत्सव' का हुआ समापन
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा में भगवान की आकर्षक प्रतिमा को सोने चांदी के रथों में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया गया. इस दौरान बैंड बाजों के साथ रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें जैन समाज के हजारों लोग शामिल थे. भगवान आदिनाथ के नवनिर्मित मंदिर में 42 इंच की पाषाण प्रतिमा स्थापना के साथ ही छह दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव का समापन हो गया. हेलीकॉप्टर सिम पुष्प वर्षा के बीच प्रतिमा स्थापित की गई. हेलीकॉप्टर से 6 से 7 राउंड काटकर मंदिर पर डेढ़ सौ किलो गुलाब के फूल बरसाए गए. यह नजारा सभी का मन मोह लेने वाला था.