फतेहपुर में भगवान लक्ष्मीनाथ महाराज की शोभायात्रा: हजारों की तादाद में उमड़े लोग, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत... - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहपुर. नगर आराध्य देव भगवान लक्ष्मी नाथ महाराज के 492वें स्थापना दिवस के मौके पर फतेहपुर कस्बे में पहली (Huge Procession in Fatehpur) बार हाथी, ऊंट, घोड़े, शाही लवाजमे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा सुबह 9:00 बजे गढ़ परिसर से शुरू हुई. मुख्य बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर होते हुए ठलवा आश्रम, पुराने सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, आसाराम जी का मंदिर होते हुए सिटी सेंटर, सब्जी मंडी होते हुए शोभायात्रा लक्ष्मी नाथ जी के मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी भारी भीड़ नजर आई. फतेहपुर शहर के नगर आराध्य देव भगवान लक्ष्मी नाथ महाराज की घर-घर में आस्था है. शहर के व्यापारी भी भगवान लक्ष्मी नाथ महाराज के दर्शन करने के बाद दुकान खोलते हैं. शोभा यात्रा के दौरान पूरा शहर ठाकुर जी के रंग में रंगा नजर आया. बाजार के व्यापारियों ने भी शोभायात्रा के लिए बाजार बंद रखा ताकि रास्ते सुगम रहे.