पुष्कर मेले में ढ़ोल की थाप पर घोड़ों ने मारे जमकर ठुमकें - Pushkar fair in ajmer
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर के पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला में घोड़ें ढ़ोल थाप पर नाचते नजर आयें. घोड़ों को दौड़ते हुए तो सब ने देखा होगा. लेकिन ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर उन्हें ठुमके लगाते देख विदेशी मेहमानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नृत्य में विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों ने अपने-अपने घोड़ों को ढोल-नगाड़ों की ताल पर नचाया. घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता में सबसे अच्छे नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घोड़सवारों ने सभी पर्यटकों का दिल जीत लिया.