Heavy Rain in tonk: तेज बहाव में बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जान...देखें Video! - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
टोंक में शनिवार को करीब 25 मिनट तेज बरसात के बाद शहर के कई गली-मोहल्ले लबालब हो गए. बरसात के बाद हमेशा की तरह सड़कों (Heavy Rain in tonk) पर पानी तेज बहाव में बहने लगा. पानी ढलान होने के कारण ट्रैक्टर करीब 100 मीटर तक बहते हुए एक मोड़ पर अटक गया. तेज बरसात के बाद करीब साढ़े 5 बजे छोटा बाजार बाबरों के चौक की तरफ से आ रही एक छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहने लगी. चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लोगाे ने बारिश रुकने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलवाया. इसी प्रकार पुरानी टोंक, काली पलटन, सुभाष बाजार, बड़ा कुंआ क्षेत्र, गुलजार बाग सहित कई क्षेत्र हैं, जहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
Last Updated : Jun 19, 2022, 9:27 AM IST