लुणी क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध...देखें VIDEO - rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत उत्तेस में पिछले कई माह से पेयजल की समस्या (Drinking water crisis deepens in Luni area) होने के चलते सोमवार को ग्रामीणों ने मजबूर होकर पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशासन की आंखें खोलने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग को कई बार पानी की समस्याओं को लेकर अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. आस-पास शुभ दंड के राजस्व गांव सेनाई, नैनासर, महादेव नगर में इन दिनों भीषण पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक साल पहले उत्तेसर गांव में पेयजल की संकट से सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई थी. इन दिनों भीषण गर्मी में न तो चारे की व्यवस्था है, न ही पानी की व्यवस्था है. पिछले कुछ दिन पहले जलदाय विभाग ने कुड़ी हौदी से मुख्य पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन काटे, साथ ही जुर्माना राशि भी लगाई गई थी. दूरदराज गांव में भी आज भी पानी नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने बताया जलदाय विभाग व लूणी विधायक को भी कई बार पेयजल समस्या के बारे में जानकारी दी है, लेकिन आश्वासन देते रहे. जलदाय विभाग के अधीन आने वाले इन कुएं को विभाग की ओर से ठीक नहीं करवाया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को एक महीने में मात्र 2 दिन तक पानी की सप्लाई होती है वह भी कम दबाव के चलते बंद कर दी जाती हैं...