Deaflympics 2022 : बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिनव ने जीता गोल्ड...जयपुर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्सी (जयपुर) . बस्सी इलाके के नायला में रहने वाले अभिनव ने ब्राजील में आयोजित डेफ बैडमिंटन ओलंपिक प्रतियोगिता (Deaflympics 2022) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अभिनव बचपन से ही बोल नहीं पाता है और न ही सुन सकता है. लेकिन कुदरत ने उसे कुछ ऐसा हुनर दिया कि उसने देश और विदेश में बड़ा मुकाम हासिल किया है. भले ही वो बोल और सुन नहीं पाता लेकिन उसकी जीत की आवाज पूरी दुनिया को सुनाई दे रही है. परिजनों ने अभिनव का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. अभिनव के परिजनों का कहना है कि अभिनव ने अपनी कमजोरी को हमेशा ताकत बनाया है.