मूक बधिर छात्रों ने कुछ इस अंदाज में पेश किए देशभक्ति गीत, देखें वीडियो - Rajasthan 1 crore students sung Patriotic songs
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर में मूक बधिर छात्रों ने साइन लैंग्वेज के जरिए देशभक्ति गीतों को पेश किया. इन छात्रों ने इंटरप्रेटर के सहयोग से वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, झंडा गीत, आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, हम होंगे कामयाब और जन गण मन को अपने अंदाज (Patriotic songs in Rajasthan) में पेश किया. पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को राजस्थान में 1 करोड़ छात्रों ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन कर इतिहास रचा है. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में सुबह 10.15 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान मूक बधिर बच्चों में देश भक्ति का एक अनूठा नजारा देखने को मिला. जहां छात्रों ने देशभक्ति गीतों के तराना को अपने अंदाज में पेश किया.