अजमेर के चामुंडा माई के मंदिर में एक घंटे की होती है विशेष आरती, दर्शनों के लिए आप भी देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर में चौहान वंश की कुलदेवी चामुंडा माता के दरबार में नवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों की चामुंडा माई में गहरी आस्था है, यही वजह है कि माता के दर्शनों के लिए आए भक्त दोपहर 12 बजे की विशेष आरती में शामिल होने का अवसर नहीं छोड़ते. यूं तो हर मंदिर में माता की आरती होती है लेकिन, चामुंडा माई के मंदिर में एक घंटे की विशेष आरती होती है. माता रानी की आरती आप भी इस वीडियो में देखें -