धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के नयावांस गुमट मोहल्ला में पुरानी रंजिश के कारण एक महिला के घर पर लाठी-डंडों से लैस दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. घटना में महिला इंद्रावती घायल हो गईं, जबकि हमलावरों ने घर के भीतर रखे घरेलू सामान को बुरी तरह से तोड़फोड़ दिया. इसके अलावा, आरोप है कि हमलावरों ने घर में सोने-चांदी के आभूषण और करीब ढाई लाख रुपये की नगदी भी लूट ली.
बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि हमले का कारण पीड़िता और आरोपियों के बच्चों के बीच ट्यूशन जाते समय हुआ विवाद था. इस विवाद के कारण आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लूटपाट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसएचओ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: अब स्टेट हाईवे पर मिलेगी फास्टैग की सुविधा, सीधे सरकार के खाते में जाएगा पैसा
पीड़िता इंद्रावती ने बताया कि वह घर पर अकेली थी, तभी सतीश पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए. आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और टेलीविजन, फ्रिज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि को तोड़ डाला. इसके बाद उन्होंने सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.