60 फिट गहरे कुएं में गिरी गाय, देखिए फिर क्या हुआ.... - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. जिले में शनिवार शाम को गुड़ा के कटारा गांव में श्मशान के पास एक गाय करीब (Cow rescue operation in Udaipur) 60 फीट गहरे कुएं में गिर गई. सूचना पर आपदा प्रबंधन और एनिमल एड की टीमें मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को रेस्क्यू किया गया. एनिमल एड के दीनदयाल गोरा के कहने पर भाजपा आपदा राहत एवं सहयोग विभाग के राजस्थान प्रदेश संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री ने क्रेन भिजवाई. गाय के रेस्क्यू के लिए आपदा प्रबंधन के फायर फाइटर पायलट के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए. 60 फीट गहरे कुएं से गाय का रेस्क्यू करना एक बड़ी चुनौती थी. ऐसे में आपदा प्रबंधन के पायलट कैलाश मेनारिया करीब ढाई घंटे कुएं में रहे और सभी की मदद से गाय का सेफ्टी बेल्ट बांधकर क्रेन की सहायता 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया.