बिट्स पिलानी में दीक्षांत समारोह, 1802 छात्रों को दी गई डिग्रियां - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू में रविवार को बिट्स पिलानी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 1802 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिट्स के पूर्व छात्र और इंडियन बिजनेस स्कूल के डीन डॉक्टर मदन पिल्लुतला मौजूद रहे. बिट्स पिलानी केंपस के डायरेक्टर सुधीर बराई ने बताया कि कार्यक्रम में 1802 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं. इनमें 1365 विद्यार्थियों को स्नातक डिग्री दी गई तो 382 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 55 विद्यार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी गईं. इसके अलावा 3 छात्रों का असाधारण अकादमिक प्रदर्शन के लिए भी गोल्ड मेडल से सम्मान किया गया.