माउंट आबू में बारिश बनी आफत, सड़क धंसने से पर्यटक परेशान - Trouble for Mount Abu tourists
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही में बारिश का दौर जारी है. जिले में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में दर्ज की गई. माउंट आबू में पिछले 72 घंटो में 20 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. लगातार बारिश के कारण आबू के मुख्य मार्ग पर सड़क धंस गई. इसके चलते आबूरोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई. छोटे वाहन को एक-एक कर निकाला जा रहा है. वहीं आबूरोड में बगेरी बांध में ओवरफ्लो के चलते युवक तेज बहाव में बह गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इसी प्रकार आबूरोड में दो कच्चे मकानों की दीवार ढह गई. रेवदर उपखंड में अनादरा पुलिस थाने में थानाधिकारी कक्ष में सीलिंग गिर गई. हालांकि घटना के समय थानाधिकारी कक्ष में मौजूद नहीं थीं. बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 अगस्त और 20 अगस्त को निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. माउंट आबू में मुख्य मार्ग की सड़क टूटने से पर्यटकों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. पर्यटक पैदल चलकर माउंट आबू पहुंच रहे हैं.