MLAs In Political Fencing: कांग्रेस की शाही बाड़ेबंदी में विधायकों का दिखा निराला अंदाज! - 96 congress MLAs reached udaipur for Political Fencing
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी झीलों की नगरी उदयपुर में की है. उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में कांग्रेस के 96 विधायक पहुंच चुके हैं. इस बाड़ेबंदी में कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रदेश की 4 विधानसभाओं में से तीन सीटों को जीतने के लिए चिंतन और मनन के साथ विधायकों को एकजुट करने में (96 congress MLAs reached udaipur for Political Fencing) लगे हुए हैं.