हाड़ौती के चारों जिलों में तीन दिनों से भारी बारिश - हाड़ौती में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4148357-thumbnail-3x2-jp.jpg)
हाड़ौती में भारी बारिश का दौर जारी है. संभाग के चारों जिलों में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है. ऐसे में नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. कोटा की बात की जाए तो कोटा में पिछले 36 घंटों में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी को लेकर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि संभाग के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश रहेगा. वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं कि वे स्कूल भवनों का बाढ़ से पीड़ित की मदद में उपयोग करवाएं.