हथिनी पुष्पा का हैप्पी बर्थडे पार्टी, केक काटकर मनाया जन्मदिन...देखें VIDEO - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के आमेर में हाथी गांव में पुष्पा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. ये पुष्पा 19 साल की हथिनी (Elephant Celebrates Birthday) है. शनिवार को हथिनी पुष्पा 15 हाथियों के एस्कॉर्ट के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. हथिनी पुष्पा के जन्मदिवस पर खुशनुमा माहौल देखने को मिला. हाथी मालिक ने ई-कार्ड पर हथिनी पुष्पा का फोटो लगाकर मेहमानों को आमंत्रित किया था. हाथी गांव में आज हथिनी पुष्पा का फोटो लगा 8 पाउंड का केक सजाया (Elephant Pushpa Birthday party) गया. पुष्पा का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. पुष्पा ने बारिश की बौछारों के बीच केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. हाथी पालक आसिफ खान ने बताया कि हाथियों के लिए वर्ष 2010 में हाथी गांव बसाया गया था. यह देश का एकमात्र हाथी गांव है. यहां पर अभी करीब 86 हाथी रहते हैं.