कुचामन में पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुई घटना - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
नागौर जिले के कुचामन सिटी से गुजरने वाले मेगा हाईवे पर पलाड़ा सीतापुरा पर स्थित आनंद फिलिंग स्टेशन पर (Theft at Petrol Pump in Nagaur) रविवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. आनंद फिलिंग स्टेशन के दीपेंद्र सिंह ने कुचामन पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि 4 अज्ञात युवक पेट्रोल पंप के मैनेजर के रूम की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे 95 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. थाना प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर तकरीबन रात 1:45 बजे पेट्रोल पंप के मैनेजर कक्ष में घुसे और गल्ले से रुपए निकाल लिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.