fire in Bus in Nagaur : एक बीड़ी की चिंगारी ने लगा दी बस में आग, बड़ा हादसा टला - fire in Bus in Nagaur
🎬 Watch Now: Feature Video
नागौर के जायल में एक निजी बस में बीड़ी की चिंगारी से आग (fire in Bus in Nagaur) लग गई. हालांकि यह आग बस की छत पर लगी थी. समय रहते बस में सवार लोगों और चालक ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि बस के ऊपर बैठकर तीन व्यक्ति बीड़ी पी रहे थे. बीड़ी की चिंगारी बस के ऊपर रखे बैग और सामान में लग गई और तेज हवा के चलते लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग तेज हो गई.आग को देखकर राहगीरों ने बस चालक को जानकारी दी. बस में बैठी सवारियों की जान सांसत में आ गई. आग के बारे में पता चलने पर बस के उपर रखे कपड़ों को जैसे तैसे नीचे पटक कर उस पर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.