MJRPU में सिंगर रवींद्र उपाध्याय ने बांधा समा, झूमकर नाचे छात्र... देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय ने (Ravindra Upadhyay live performance in Jaipur) शनिवार को अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं का मन मोह लिया. जयपुर की महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी के कल्चरल प्रोग्राम में अपनी लाइव प्रस्तुति के दौरान उन्होंने ‘आंखों में सपना, सपनों में आशा', ‘जिया लागे न तुम बिन’ और 'धरती धोरां री' जैसे तराने छेड़े. प्रोग्राम में पहुंचे स्टूडेंट्स ने भी उनके सुर से सुर मिलाए. उन्होंने केसरिया बालम, समेत कई बॉलीवुड गीतों से कार्यक्रम में समां बांधा. इस दौरान गुजराती, राजस्थानी और बॉलीवुड गीतों पर रंगारंग परफॉर्मेंस पर झूमते स्टूडेंट्स और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ फ्रेशर्स ने करियर काउंसलर सौरभ जैन से करियर में सफलता के टिप्स स्टूडेंट्स को दिए. उन्होंने फ्रेशर्स को खूब मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की नसीहत दी. साथ ही जिन्दगी के विभिन्न आयामों से भी अवगत कराते हुए मार्गदर्शन किया. एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया. साथ ही बालिका शिक्षा से ही देश का भविष्य बनने की बात कही.
Last Updated : Oct 2, 2022, 10:45 AM IST